Haryana

पानीपत सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव शाहपुर के पास एक तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक टोनी सोनीपत जिले के गांव चिढ़ाना स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। वह रोजाना अपनी मोटरसाइकिल से फैक्ट्री आता-जाता था। 10 जुलाई को टोनी ड्यूटी खत्म होने के बाद किसी काम से इसराना की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गांव शाहपुर के सरकारी हाई स्कूल के पास पहुंचा तभी तेज गति से आते एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोनी सड़क किनारे गिर गया।

राहगीरों ने घायल टोनी को स्थानीय एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता महावीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा परिवार का गुजर-बसर करने के लिए फैक्ट्री में मजदूरी करता था। थाना इसराना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top