Uttrakhand

पिस्टल और तमंचे के साथ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो संदिग्धों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों कांवड़ के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।पुलिस सूत्राें के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली रूड़की प्रभारी अजय शाह पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले मार्ग रुड़की से रिजवान तथा सलमान उर्फ लाखा नाम के दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने तमंचा और पिस्टल के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने रुड़की शहर तथा गैर राज्य के कई नामचीन लोगों के नाम उगले हैं, जिनके विरुद्ध भी पुलिस की जांच जारी है। आरोपितों ने अपने नाम पते रिजवान पुत्र हाजी फैयाज निवासी बांदा रोड माहीग्राम रोड थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की व सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top