
गोपेश्वर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित किया जाएगा। इसी के तहत तहसील प्रशासन की ओर से तीन नए पार्किंग स्थल बनाने के लिए भूमि का चयन किया गया है।
कर्णप्रयाग क्षेत्र में वाहनों के दबाव को कम करने के लिए पिछले कई समय से पार्किंगों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसको देखते हुए तीन स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है इसमें कर्णप्रयाग नगर में कर्ण मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम भेड़गांव (तहसील कर्णप्रयाग) की भूमि को पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है। सिमली मोटर मार्ग के पास कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम पीपलसेरा की भूमि तथा कनखुल टैक्सी स्टैंड के निकट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी ग्राम कर्णप्रयाग की भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए चयन की गई है। जो कि पिंडर नदी के किनारे है। इन पार्किंग निर्माण जनहित और विभिन्न धार्मिक आयोजनों विशेषकर नंदा देवी राजजात को ध्यान में रखते हुए किया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि तीनों स्थलों पर पार्किंग निर्माण आमजन के हित में कराया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों एवं यात्रियों को सुगम पार्किंग सुविधा मिल सकेगी। चयनित स्थलों के फोटोग्राफ्स तैयार कर शासन को प्रेषित किए जा रहे हैं और आवश्यक प्रक्रियाएं प्रगति पर हैं।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
