Punjab

चंडीगढ़ में पंजाब के दो मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर, नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने की थी शिकायत

चंडीगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ पुलिस

ने पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा की शिकायत पर

पंजाब के दो कैबिनेट मंत्रियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। यह मामला शुक्रवार को

दर्ज किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने कुछ दिन पहले

शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को

लेकर 25 जून को एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने

अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की

पत्नी और विधायक गनीव कौर के साथ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के दुर्व्यवहार की निंदा की थी। विजिलेंस

ब्यूरो के अधिकारी गनीव कौर के घर में घुसकर उनके बेडरूम तक पहुंच गए, जो न केवल असंवेदनशील था, बल्कि कानून के भी खिलाफ

था।

बाजवा ने कहा कि इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के सोशल

मीडिया हैंडल्स पर एडिट कर के साझा किया गया। एडिट किए गए वीडियो में गनीव कौर का

नाम और महिला विधायक के रूप में उनका संदर्भ हटा दिया गया। वीडियो को इस तरह पेश

किया गया कि उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया का समर्थन किया

है। बाजवा ने गुरुवार को इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके

बाद शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर तीन पुलिस थाने में पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन

अरोड़ा तथा हरपाल चीमा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top