Haryana

नारनौलः ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

आग को बुझाते हुए दमकल कर्मचारी।

नारनाैल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ में रेलवे रोड़ पर लगे एक ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार रात को अचानक आग लग जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के नजदीक ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एक एटीएम बूथ और एक होटल स्थित हैं। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगने के कारण इलाके की बिजली रात भर गुल रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे रोड पर स्थित ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिंगारी निकलकर बिजली के तार पर गिरने के बाद धीरे-धीरे आग सुलगने लगी और देखते ही देखते तेज हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की 112 नंबर डायल व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन लोगों को पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। शुक्रवार सुबह तक बिजली ठीक नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के बिल्कुल नजदीक दो बैंक व एक एटीएम बूथ व एक होटल भी है। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि जहां ट्रांसफार्मर लगे होते हैं,उनके नजदीक बिजली के तार जाल की तरह फैले रहते है। थोड़ी सी चिंगारी तार पर गिरने से आग लगने की संभावना बनी रहती है। इसलिए बिजली निगम को चाहिए कि ट्रांसफॉर्मर के नजदीक तार को ठीक ढंग से लगाया जाएं जिससे हादसों से बचा जा सके।

बिजली निगम के सिटी एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी बिजली खराब हो रही है, उनको ठीक करने के बाद यहां पर ठीक किया जाएगा। इस फाल्ट को ठीक करने के लिए लाइन को बंद किया जाएगा। उसके बाद ही यहां कार्य होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top