
प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना क्षेत्र में प्रीतमनगर मोहल्ले में गुरुवार रात एक विवाहिता का शव घर के अन्दर पाया गया। पुलिस ने मृतका के मायके वालों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर मोहल्ले में गुरुवार रात दीपा यादव (31) पत्नी धनराज सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसकी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद से ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इसलिए दीपा यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
