Chhattisgarh

कटघोरा वन मण्डल के बांकी मोगरा में 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

कटघोरा वन मण्डल के बांकी मोगरा में 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

कोरबा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटघोरा वन मण्डल के बंकी मोगरा क्षेत्र में एक विशाल काय अजगर का रेस्क्यू किया गया। यह अजगर लगभग 9 फीट लंबा था और एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप दिखाई दिया था।

जितेंद्र सारथी को आज सुबह लगभग 5:30 बजे अजगर के दिखाई देने की जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत को सूचित किया। इसके बाद, कोरबा से एक टीम बंकी मोगरा क्षेत्र के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने के बाद, टीम ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। अजगर एक घर के बगल में रखे ईट के ढेर में घुस गया था। लोगों की मदद से ईटों को हटाया गया और अजगर को सावधानी से थैले में रेस्क्यू किया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि यह भारतीय रॉक पायथन (अजगर) था, जो जहरीला नहीं होता लेकिन अपने शिकार को कुंडली मार कर दम घोट कर मार सकता है। इसलिए, लोगों को सलाह दी गई कि वे अजगर को पकड़ने या छेड़खानी करने की कोशिश न करें।

अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि उनकी संस्था को लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से रेस्क्यू के लिए फोन आ रहे हैं, जिनमें दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, हरदी बाजार, बंकी मोगरा, पाली, कटघोरा, करतला क्षेत्र शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top