सिलीगुड़ी,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । चोरी के एक मामले में बेलाकोबा चौकी की पुलिस ने कालियागंज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम राजेश साहा और सनातन बर्मन हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन जुलाई को बेलाकोबा के कॉलेज पाड़ा इलाके में एक घर में चोरी हुई थी। बदमाशों ने उस घर से लगभग 60 हजार रुपये नकद लूट लिये थे।घटना के बाद, बेलाकोबा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की। एसआई विश्वजीत महंत को जांच का प्रभार सौंपा गया। जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसके माध्यम से संदिग्ध की पहचान की गई। इसके बाद राजेश साहा और सनातन बर्मन को गुरुवार देर रात कालियागंज से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 11 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।बेलाकोबा चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
