
रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य आयोजन माताजी निर्मला देवी के आध्यात्मिक आदशों और मार्गदर्शन के तहत सहज योग साधकों की ओर से श्रद्धा, प्रेम और भक्ति के साथ किया जाएगा। यह जानकारी राजेश सोमानी ने शुक्रवार को दी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
