Sports

फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदमोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में पहुंचीं

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी

बतूमी 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी ने उज्बेकिस्तान की अफरुजा खामदमोवा के खिलाफ आसान ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से मिनी-मैच जीतकर फिडे महिला विश्व कप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, भारत की ही डी. हरिका ने अपनी साथी खिलाड़ी पी. वी. नंधिधा को हराकर अंतिम 32 में जगह बना ली।

सफेद मोहरों से खेलते हुए हम्पी ने पूरी तरह नियंत्रण में खेल दिखाया और आगामी मुकाबलों के लिए ऊर्जा बचाते हुए ड्रॉ को स्वीकार किया।

वहीं, हरिका ने आक्रामक खेल दिखाते हुए नंधिधा को हराया, जो कि जीत के लिए सब कुछ दांव पर लगा चुकी थीं। टूर्नामेंट में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी हरिका ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए विरोधी के सफेद मोहरों को निष्क्रिय किया और अंततः जीत दर्ज की। नंधिधा, किरण मनीषा मोहंती के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं।

भारत की अन्य खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन

आर. वैशाली ने कनाडा की ओयूलेट मैली-जेड को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया की केसारिया मगेलद्जे को 1.5-0.5 से हराकर भारतीय खेमे में और खुशियां जोड़ दीं।

के. प्रियांका, जिन्होंने पहले दौर में सभी को चौंकाया था, ने पोलैंड की क्लाउडिया कुलोन के खिलाफ लगातार दो ड्रॉ खेलकर टाईब्रेक में जगह बना ली है।

वहीं वंतिका अग्रवाल के लिए यह दिन थोड़ा निराशाजनक रहा। उन्होंने पहले मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन अन्ना उशेनिना (यूक्रेन) को हराया था, लेकिन दूसरे गेम में हारने के कारण मुकाबला टाईब्रेक तक पहुंच गया।

महत्वपूर्ण भारतीय परिणाम – दूसरा दौर

कोनेरु हम्पी (भारत) ने अफरुजा खामदमोवा (उज्बेकिस्तान) को 1.5-0.5 से हराया

डी. हरिका (भारत) ने पी. वी. नंधिधा (भारत) को 2-0 से हराया

आर. वैशाली (भारत) ने ओयूलेट मैली-जेड (कनाडा) को 2-0 से हराया

दिव्या देशमुख (भारत) ने केसारिया मगेलद्जे (जॉर्जिया) को 1.5-0.5 से हराया

वंतिका अग्रवाल (भारत) बनाम अन्ना उशेनिना (यूक्रेन): स्कोर 1-1, मुकाबला टाईब्रेक में

के. प्रियांका (भारत) बनाम क्लाउडिया कुलोन (पोलैंड): स्कोर 1-1, मुकाबला टाईब्रेक में

पद्मिनी राऊत (भारत) बनाम अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक (स्विट्ज़रलैंड): स्कोर 1-1, मुकाबला टाईब्रेक में

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top