WORLD

मॉडर्ना को कोविड-19 वैक्सीन के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी मिली

मॉडर्ना को कोविड-19 वैक्सीन के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी मिली

-6 महीने और उससे अधिक उम्र के बच्चों को अब लग सकेगी वैक्सीन

वाशिंगटन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन स्पाइकवैक्स को 6 महीने से 11 वर्ष तक के उन बच्चों के लिए पूर्ण अनुमोदन दे दिया है, जो इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील हैं।

अब तक यह वैक्सीन केवल आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के तहत इन उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध थी। मॉडर्ना ने कहा है कि वह 2025-26 के श्वसन वायरस मौसम के लिए अमेरिका में पात्र लोगों के लिए अपने अपडेटेड वैक्सीन को उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

हालांकि, स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने मई में घोषणा की थी कि अमेरिका अब स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए रूटीन कोविड टीकाकरण की सिफारिश नहीं करता। इसके विपरीत, अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का कहना है कि यदि डॉक्टर और माता-पिता सहमत हों तो स्वस्थ बच्चों को भी टीका लगाना एक विकल्प बना रहेगा।

सीडीसी ने बाहरी विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए अपडेटेड कोविड वैक्सीन की सिफारिश की है।

वैक्सीन सुरक्षा को लेकर कई बार वैज्ञानिक शोधों के खिलाफ बयान दे चुके कैनेडी ने सीडीसी की टीकाकरण नीतियों को सलाह देने वाली 17 सदस्यीय स्वतंत्र समिति को बर्खास्त कर दिया और उनमें से कई विरोधी वैक्सीन रुख रखने वाले नए सदस्यों को नियुक्त किया है। कैनेडी के निर्णयों को लेकर अमेरिका की कई प्रमुख चिकित्सा संस्थाओं ने उन्हें जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुए अदालत में चुनौती दी है।

यही नहीं, मॉडर्ना के इस विकास के बाद कंपनी के शेयरों में 2 फीससदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 33.45 डॉलर पर पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top