Uttar Pradesh

यमुना एक्सप्रेस-वे कट के पास मिला डंपर में चालक का शव

डंफर एवं चालक वीडियो में सीएम योगी से गुहार लगाते हुए

–मौत से पहले चालक ने बनाया वीडियो, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

मथुरा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना राया क्षेत्र में पीएनसी कम्पनी के डंपर चालक का शव मिला है। मौत से पहले चालक ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। चालक ने कम्पनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इटावा निवासी सुशील कुमार (35) पीएनसी कम्पनी में चालक है। उसका शव गुरुवार मथुरा रोड एक्सप्रेस-वे कट के पास डंपर में मिला। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

भाई सुदेश कुमार ने बताया कि सुशील वर्ष 2017 से कम्पनी में कार्य करता था। गत वर्ष 2018 में एक हादसा हुआ था, जिसमें भाई सुशील का ड्राइविंग लाइसेंस लगवा दिया। कहा था कि उसको आने-जाने का खर्चा और छुट्टी देंगे, लेकिन उन्होंने खर्चा और छुट्टी नहीं दी। भाई ने कहा कि हादसे के मुकदमे से सुशील परेशान रहने लगा। कम्पनी लगातार भाई सुशील का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करती रही, जिस से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।

मौत से पूर्व चालक ने वीडियो बनाया। इसमें चालक सुशील कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे रहा है। वीडियो में कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, न्याय दिलाया जाए। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top