CRIME

पत्नी की छूरा मारकर हत्या करने वाला शक्की पति गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना टीलामोड़ पुलिस ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 रक्तरंजित आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ है।

थाना टीलामोड़ पर डायल-112 की पीआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी है। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति आमिर निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ने आशिया का मकान गरिमा गार्डन में अपनी पत्नी नाजमा की अवैध सम्बन्धों के चलते चाकू मार कर हत्या कर दी।

10 जुलाई को थाना टीलामोड़ पर वादिया (मृतका की बहन) की लिखित तहरीर के आधार पर धारा 103(1) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।थाना टीलामोड़ पुलिस ने मैनुअल इनपुट व मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या करने वाले आमिर को गिरफ्तार कर लिया।

आमीर से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि आमिर को अपनी पत्नी नाजमा के चरित्र पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ। अभियुक्त आमिर ने गुस्से में आकर चाकू मारकर अपनी पत्नी नाजमा की हत्या कर दी। आरोपी ने आलाकत्ल चाकू को वाशिंग मशीन में छिपा दिया था, जिसे बरामद किया गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top