HEADLINES

केंद्रीय वित्त मंत्री ने शिलांग में किया पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की शिलांग में कार्यक्रमों की तस्वीरें।
गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए।

वित्त मंत्री ने कहा- शिलांग को स्मार्ट सिटी के रूप में मिलेगी नई पहचान

शिलांग (असम), 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के साथ गुरुवार को शिलांग में पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री स्नीऔभालांग धर भी उपस्थित रहे।

इस आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को शिलांग स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकसित किया गया है, जिसमें 90 से अधिक दुकानों की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, परिसर में मशीनीकृत कार पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक निर्माण से शिलांग को स्मार्ट सिटी के रूप में नई पहचान मिलेगी।

शिलांग आगमन से पहले वित्त मंत्री को गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top