Jharkhand

ओबी डंप करने के मामले में धनबाद जाएगी विधानसभा की विशेष समिति

विधानसभा की समिति के सदस्यों की तस्वीर

रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बजट सत्र के दौरान विधनसभा सदस्य चंद्रदेव महतो और अरूप चटर्जी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूचना पर विशेष समिति की बैठक गुरुवार को हुई।

विधानसभा के समिति के कक्ष में हुई बैठक में धनबाद जिला के बलियापुर अंचल के सुरूंगा और झरिया के भौरा में बीसीसीएल क्षेत्र 10 और एटी देवप्रभा कंपनी की ओर से ज़बरन ओबी डम्प किए जाने से संबंधित मामले पर चर्चा हुई।

इस मामले को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विशेष समिति (प्रश्न और ध्यानाकर्षण) का गठन किया गया था।

बैठक में समिति की ओर से संबंधित संस्थानों से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि विभिन्न संस्थानों से प्राप्त रिपोर्ट में अपेक्षित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।

समिति ने यह निर्णय लिया है कि अगले माह समिति धनबाद ज़िले की स्थल अध्ययन यात्रा करेगी। उस दौरान समिति रैयतों और ग्रामीणों से भी संबंधित विषयों पर वार्ता करेगी ।

विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की बैठक में विशेष समिति के संयोजक मथुरा प्रसाद महतो, राज सिन्हा, सुदीप गुड़िया और सदस्य धनंजय सोरेन के साथ रंजीत कुमार संयुक्त सचिव, विरेन्द्र कुमार, अवर सचिव सचिव झारखंड विधानसभा उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top