
मौके से दवाइयां और गर्भपात किट हुई बरामद
विभागीय टीम ने खेड़ी चोपटा में की कार्रवाई
हिसार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के गांव खेड़ी चौपटा में छापा मारकर एक घर में चल रहे अवैध अस्पताल से रिटायर नर्स को गर्भपात के मामले में पकड़ा की है। मौके से गर्भपात करवाने वाली दवाइयां और किट भी बरामद की गई है।स्वास्थ्य विभाग की टीम को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी की खेड़ी चोपटा पर एक रिटायर नर्स अवैध तरीके से अस्पताल खोले हुए हैं और वह उसमें गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करने करती है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तीन डॉक्टरों की टीम का गठन किया जिनमें नोडल ऑफिसर डॉ. अनामिका बिश्नोई, ड्रग कंट्रोलर डॉ. अजय कुमार, डॉक्टर विक्रम गोरिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट शामिल कर खेड़ी चोपटा पर घर में ही बनाए गए अस्पताल में गुरुवार काे दबिश दी। टीम को मौके से 11 प्रकार की गर्भपात करने वाली दवाइयां एक एमटीपी किट और कुछ जली हुई दवाइयां सहित गर्भपात करवाने के लिए कुछ सर्जिकल औजार भी पाए गए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक महिला को ग्राहक के तौर पर तैयार करके भेजा था। उक्त महिला ने पहले भी यहीं से गर्भपात करवाया था। डॉक्टरों की टीम और पुलिस ने ग्राहक बनाई गई महिला को सीएससी मिर्चपुर में भेज दिया है और वहीं पर मामले की जांच की जा रही है।नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि रिटायर नर्स मनजीत बिना रजिस्ट्रेशन के काफी दवाइयां रख रही थी, जिनका वह प्रयोग नहीं कर सकती और गर्भपात करने का भी काम करती है। वह बिना रजिस्ट्रेशन के ही इस अस्पताल को चल रही है। मौके से दवाइयां और किट मिली है। अभी जांच की जा रही है। पहले भी मनजीत को इसी मामले में पकड़ा जा चुका है। ड्रग कंट्रोलर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सरकार अवैध तरीके से गर्भपात और एमटीपी किट रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यहां पर दबिश देकर रिटायर महिला नर्स मनजीत को पकड़ा है। वह से अवैध तरीके से कार्य कर रही थी। खेड़ी चोपटा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच चल रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
