Madhya Pradesh

हिंदू श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा : उज्जैन डाकघर में गंगाजल काउंटर का शुभारंभ

उज्जैन डाकघर में गंगाजल काउंटर का शुभारंभ

उज्जैन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण माह में भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल से करने के लिए उज्जैन मुख्य डाकघर में विशेष गंगाजल काउंटर का शुभारंभ पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल, उपअधीक्षक श्री सचान द्वारा कर दिया गया है। इस काउंटर से श्रद्धालु गंगाजल प्राप्त कर महाकालेश्वर व अन्य मंदिर में जलाभिषेक कर सकेंगे।

इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने बताया कि काउंटर पर 30 रुपए में गंगाजल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए अति महत्व रखता है । हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाने का विधान बताया गया है और इसे मानने वाले बहुसंख्यक हिंदू समाज के लोग गंगाजल से अपने आराध्य का अभिषेक करते हैं । उज्जैन बाबा महाकाल की पवित्र नगरी है और यहां पर देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त लोग आते हैं । ऐसे में उन्हें गंगाजल यहीं पर उपलब्ध हो और वह अपने आराध्य का अभिषेक गंगाजल से कर पाएं, इसलिए यह सुविधा यहां भक्तों के लिए डाक घर द्वारा उपलब्ध करा दी गई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top