ENTERTAINMENT

पूरे 25 साल बाद नए अंदाज में दिखेगी ‘…क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी : एकता कपूर

एकता कपूर

इन दिनों छोटे पर्दे पर अगर किसी शो ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, तो वो है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’। इस आइकॉनिक धारावाहिक की पहली झलक से लेकर इसके किरदारों और कहानी तक सब कुछ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दर्शकों में शो की वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और हो भी क्यों न, पूरे 25 साल बाद यह पॉपुलर शो एक नए अंदाज में लौट रहा है। हाल ही में शो की निर्माता एकता कपूर ने इसके बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने इस बार की कहानी को आज के दौर के मुताबिक ढालने की कोशिश की है, ताकि नए दर्शकों को भी वही जुड़ाव महसूस हो जो पहले सीज़न में हुआ करता था।

एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया कि आखिर उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे आइकॉनिक शो को दोबारा लाने का फैसला क्यों किया और वो भी 25 साल बाद, उन्होंने लिखा, जब शो के 25 साल पूरे होने वाले थे और इसे फिर से लॉन्च करने का विचार सामने आया, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, नहीं! क्यों मैं उन पुरानी यादों को दोबारा छेड़ना चाहूंगी? जैसे मैं अपने बचपन को याद करती हूं, वो दौर मेरे लिए बेहद खास था, और हमेशा खास रहेगा। उसे दोहराना आसान नहीं।

एकता कपूर आगे लिखती हैं, टीवी की दुनिया अब पहले जैसी नहीं रही। जो दुनिया कभी सिर्फ 9 शहरों पर आधारित थी, अब वहां दर्शक अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैले हुए कंटेंट को टुकड़ों में देख रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है, क्या ये नया दौर उस ऐतिहासिक टीआरपी को छू भी पाएगा, जिसे ‘क्योंकि’ ने एक समय हासिल किया था? वो टीआरपी जो न तो पहले कभी किसी शो ने हासिल की थी, और न ही बाद में कोई छू सका। लेकिन क्या टीआरपी ही इस शो की असली विरासत थी? क्या ‘क्योंकि’ सिर्फ एक हाई रेटिंग वाला शो भर था? इन शब्दों के ज़रिए एकता न सिर्फ शो की वापसी पर सवाल उठा रही हैं, बल्कि इसकी गहराई और विरासत को भी नए सिरे से परिभाषित करने की कोशिश कर रही हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ महज़ एक डेली सोप नहीं था, इसने भारतीय घरों की महिलाओं को पहली बार एक सशक्त आवाज़ दी। साल 2000 से 2005 के बीच यह पहली बार हुआ जब महिलाएं घर के अहम फैसलों और बातचीत का हिस्सा बनने लगीं। यह शो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने देश की कहानी कहने की परंपरा को पूरी दुनिया तक पहुंचाया। इसने घरेलू शोषण, उम्र को लेकर सामाजिक ताने, यहां तक कि इच्छा मृत्यु जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी ड्राइंग रूम की बातचीत का हिस्सा बना दिया। यही थी उस कहानी की असली विरासत, एक बदलाव की शुरुआत।

निर्माताओं ने हाल ही में शो का पहला प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें सालों बाद तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी की वापसी देखने को मिली है। अपने पुराने और बेहद पहचानने लायक अंदाज़ में तुलसी फिर से दर्शकों के सामने आई हैं, लंबे इंतज़ार के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड 29 जुलाई को टेलीकास्ट होगा और प्रोमो ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है।———————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top