HEADLINES

राजधानी दिल्ली के लिए गुरुवार सबसे कम प्रदूषित दिन

एक्यूआई

नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लगातार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सबसे कम प्रदूषण देखने को मिला। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में पहुंच गया। यह इस साल का सबसे कम एक्यूआई है। इसके साथ दिल्ली में लगातार 15 दिनों तक एक्यूआई ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बनी हुई है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 81 था जो आज घटकर गुरुवार को 59 दर्ज किया गया जो इस साल अब तक सबसे कम एक्यूआई है। विवेक विहार में एक्यूआई केवल 35 रहा, जबकि द्वारका (40), जहांगीरपुरी (47), पंजाबी बाग (48) और रोहिणी (50) में भी वायु गुणवत्ता ‘गुड’रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top