Madhya Pradesh

अनूपपुर: अमरकंटक के रामघाट में डूबने से युवक की मौत

युवक राज का जीवित अवस्था का चित्र

अनूपपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पवित्र नर्मदा उद्गम के रामघाट में गुरुवार को स्नान के दौरान भिंड जिले के 22 वर्षीय युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टेमार्डम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार राज भदौरिया अपने बड़े भाई अर्जुन भदौरिया और जीजा के साथ गुरुपूर्णिमा के मौके पर स्नान हेतु रामघाट पहुंचा था। जहां स्नान करते हुए राज और अर्जुन तैरते-तैरते नदी के बीच में बने फव्वारे तक पहुंच गए। इसी दौरान राज का पैर फव्वारे में लगी रेलिंग में फंस गया, जिससे वह अचानक पानी में डूबने लगा। साथ आए स्वजन और अन्य स्नानार्थियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु तबतक काफी देर हो चुकी थी। वहीं स्थानीय निवासी कृष्णा पाल चौहान ने तत्परता दिखाते हुए राज को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राज को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top