Assam

गुवाहाटी, डिमापुर और सिलीगुड़ी में 12 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला

गुवाहाटी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी रोज़गार पहल के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) 12 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से गुवाहाटी, डिमापुर और सिलीगुड़ी में रोज़गार मेला का आयोजन करेगा। रेल मंत्रालय द्वारा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित इन रोज़गार मेलों का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन के माध्यम से सार्वजनिक सेवा को मज़बूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि देश भर में शहरी महानगरों से लेकर छोटे क्षेत्रीय केंद्रों तक, एक साथ आयोजित होने वाले 47 रोज़गार मेला स्थलों को अंतिम रूप दिया गया है। इन आयोजनों का समन्वय भारतीय रेल द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और सांसदगण उपस्थित रहेंगे, जो चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह पहल रोज़गार के अवसरों में तेज़ी लाने, सार्वजनिक भर्ती को सुव्यवस्थित करने और युवाओं को सरकारी सेवा में सुरक्षित एवं सार्थक करियर से जोड़ने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन की मेजबानी में आयोजित इस मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए चयनित कुल 625 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। गुवाहाटी में यह कार्यक्रम मालीगांव स्थित पूसीरे के रंग भवन में आयोजित किया जाएगा और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल इसमें शामिल होंगे। डिमापुर का आयोजन स्थल टाउन हॉल, सुपर मार्केट लेन, हाफ नागार्जन है, जहां केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू उपस्थित रहेंगे। सिलीगुड़ी में रोजगार मेला वीआईपी ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, कश्मीर कॉलोनी, न्यू जलपाईगुड़ी में आयोजित होगा, जहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा उपस्थित रहेंगे।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे युवाओं में रोजगार को बढ़ावा देने और ऐसी पहलों के माध्यम से समावेशी विकास का समर्थन कर राष्ट्रीय विकास में सार्थक योगदान करने को प्रतिबद्ध है।————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top