
-ग्राहक बंद पड़े स्मार्टफोन समेत किसी भी तरह की डिवाइस कर सकते हैं एक्सचेंज
नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने नई सर्विस शुरू की है, जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट्स में अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। कंपनी किसी भी कंडीशन में फोन एक्सचेंज के लिए स्वीकार कर लेगी। हालांकि, इसका असर कीमत पर पड़ेगा।
ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को फ्लिपकार्ट मिनट्स पर स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है। इसकी मदद से ग्राहक मात्र 40 मिनट के अंदर अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन के साथ अपग्रेड कर सकते हैं। ये सर्विस बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड पर शुरू की गई है। कंपनी जुलाई से इसे फ्लिपकार्ट मिनट्स के परिचालन वाले सभी शहरों में विस्तार देगी।
कंपनी के मुताबिक रियल टाइम डिवाइस वैल्यूएशन, इंस्टैंट डोरस्टेप पिकअप और सेम-डे वैल्यू एप्लिकेशन के साथ यह भारत में किसी क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी तरह की पहली सुविधा है, जिसमें बिना किसी बाधा डिवाइस एक्सचेंज हो सकेगा। वैसे तो फ्लिपकार्ट की एक्सचेंज सर्विस ऐप पर पहले भी मौजूद थी, लेकिन अब इसका फायदा फ्लिपकार्ट मिनट्स पर भी मिल जाएगा। ग्राहक बंद पड़े स्मार्टफोन समेत किसी भी तरह का स्मार्टफोन एक्सचेंज करके पुराने स्मार्टफोन की हालत के हिसाब से 50 फीसदी तक की एक्सचेंज वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम की लॉन्चिंग के साथ फ्लिपकार्ट मिनट्स भारत का पहला हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां बड़े पैमाने पर रियल-टाइम स्मार्टफोन एक्सचेंज संभव है। इसने स्पीड (गति), सिंपलीसिटी (सरलता) और सस्टेनेबिलिटी (पर्यावरण अनुकूलता) को केंद्र में रखते हुए अपग्रेड के तरीके को नई परिभाषा दी है। फ्लिपकार्ट मिनट्स पर स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम से तेज, सुविधाजनक एवं पर्यावरण के अनुकूल तरीके से स्मार्टफोन अपग्रेड की मांग को पूरा किया जा सकेगा। यह प्रोग्राम एक्सचेंज की प्रक्रिया को सुगम, सुविधाजनक और भरोसेमंद बनाने के साथ-साथ ई-कॉमर्स के जरिए सर्कुलर कंजम्प्शन को बढ़ावा देने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों का हिस्सा है।
फ्लिपकार्ट मिनट्स कैसे करता है काम?
एक्सचेंज प्रक्रिया को पूरी तरह से फ्लिपकार्ट मिनट्स ऐप में इंटीग्रेट किया गया है। अपने पसंदीदा स्मार्टफोन चुनने के बाद ग्राहक मौजूदा डिवाइस की बेसिक जानकारी डालकर तुरंत उसकी वैल्यूएशन का पता लगा सकते हैं। इसके बाद एक एक्सचेंज एक्सपर्ट को असाइन किया जाता है, जो कुछ ही मिनट में ग्राहक के पास पहुंच जाता है। ऑन-साइट डिवाइस इवैल्यूएशन, पिकअप एवं नई खरीद पर आकर्षक ऑफर्स समेत पूरी ये प्रक्रिया सिर्फ 40 मिनट के अंदर पूरी कर ली जाती है।
इस प्रोग्राम को लेकर फ्लिपकार्ट मिनट्स की वाइस प्रेसिडेंट कंचन मिश्रा ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स पर स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए हमने स्मार्टफोन अपग्रेड को क्विक कॉमर्स से जोड़ा है। इसके लिए इंस्टैंट डोरस्टेप पिकअप, रियल टाइम एक्सचेंज वैल्यू और भरोसेमंद रिफर्बिशमेंट पाइपलाइन को साथ लाया गया है। इससे ग्राहकों के लिए अपग्रेड करना तेज एवं आसान हो जाएगा।
फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर एवं बिजनेस हेड, रीकॉमर्स आशुतोष चंदेल ने कहा, ‘स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम को फ्लिपकार्ट मिनट्स से इंटीग्रेट करते हुए हम पर्यावरण के अधिक अनुकूल भविष्य की दिशा में भारत के प्रयासों को तेज एवं आसान बना रहे हैं। बंद पड़े डिवाइस समेत पुराने स्मार्टफोन के इंस्टैंट एवं हाइपरलोकल कलेक्शन से हम लॉजिस्टिक्स इमिशन को उल्लेखनीय रूप से कम कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिम्मेदारी के साथ रीफर्बिशमेंट या सर्टिफाइड रीसाइकिलिंग के माध्यम से ऐसे पुराने स्मार्टफोन का पुन: प्रयोग हो सके।
ऐसे काम करता है स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम
जो नया स्मार्टफोन आप खरीदना चाहते हैं, उसके प्रोडक्ट पेज पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करके एक्सचेंज का विकल्प खोजें और चेक प्राइस पर क्लिक करें, अपने पुराने फोन का ब्रांड एवं मॉडल सेलेक्ट करें और डिवाइस की कंडीशन सेलेक्ट करें। डिवाइस की कंडीशन के आधार पर आपको फोन की अनुमानित कीमत पता चल जाएगी। इसके बाद एक्सचेंज कंफर्म करें और ऑर्डर प्लेस करें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
