Haryana

पानीपत:जमीनी विवाद युवक ने जहर निगल की आत्महत्या

मृतक सोनू का फाइल फोटो।

पानीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव छिछड़ाना में युवक ने जमीनी विवाद के चलते परेशान होकर जहर निगल लिया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

जहर निगलने से पूर्व युवक ने उस जमीन पर पहुंचकर वीडियो भी बनाया, जिस जमीन को लेकर ये पूरा विवाद चल रहा था। वहां उसका चाचा और चचेरा भाई जबरन जमीन पर कब्जा करने आए हुए थे। मृतक की मौत के बाद पिता ने वीडियो के साथ थाना मतलौड़ा पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

मृतक युवक के पिता जगदीप ने बताया कि वह गांव छिछड़ाना का निवासी है और मृतक 34 वर्षीय सोनी कुंवारा था। जो कंस्ट्रक्शन ठेकेदार था। पुश्तैनी जमीन का सभी भाईयों ने बंटवारा किया हुआ था। अब सभी परिवार अपने-अपने हिस्से की जमीन पर रह रहे है। आरोपी सतबीर और उसका बेटा साहिल पिछले करीब एक साल से जमीन लेने के लिए झगड़ा कर रहे थे, जबकि ये जमीन उनकी नहीं है।

बुधवार को आरोपी खेत के ट्यूबवैल पर भी अपना कब्जा करने पहुंचे। जिसकी भनक सोनू को लग गई। वह भी तुरंत खेत में पहुंचा। जहां आरोपियों ने उनसे झगड़ा किया। इसी बीच सोनू ने आरोपियों को दिखाते हुए एक वीडियो भी बनाई। जिसमें उसने खुद के आत्महत्या करने की बात कहते हुए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है। जगदीप की शिकायत पर थाना मतलौडा में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top