Uttrakhand

जल पुलिस ने गंगा में कूदी विवाहिता को बचाया

बचायी गयी महिला

हरिद्वार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरकी पैड़ी के समीप गुरुवार को एक विवाहिता ने निजी परेशानियों के चलते आत्महत्या के इरादे से गंगा नदी में छलांग लगा दी। जल पुलिस के गोताखोर अतुल सिंह, जानू पाल, सनी कुमार, विक्रांत और स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया।

पूछताछ में पता चला कि महिला बांदा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा निजी परेशानियों के चलते आत्महत्या करने के इरादे से गंगा जी में कूदी थी। महिला को गंगा घाट पर ही प्राथमिक उपचार देकर चौकी हर की पैड़ी लाया गया, जहां पुलिस कर्मियों द्वारा महिला की काउंसलिंग करने के साथ ही परिजनों से संपर्क के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top