CRIME

एसीबी कार्रवाई : जोधपुर डिस्कॉम का जेईएन तीस हजार की रिश्चत लेते गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर यूनिट ने जोधपुर डिस्कॉम नाचना के कनिष्ठ अभियन्ता और दलाल को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने यह रिश्वत राशि किराये के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने और उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में ली थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसबीबी चौकी विशेष इकाई जोधपुर को एक शिकायत मिली थी। जिसमे बताया कि जोधपुर डिस्कॉम नाचना के कनिष्ठ अभियन्ता रावलसिंह भाटी परिवादी से उसके किराये के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने और उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल के माफऱ्त 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते जेईएन और दलाल दोनों को गिरफ्तार किया। एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरविजन में एसीबी चौकी विशेष इकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीएलओ पुलिस निरीक्षक पदमपाल सिंह ने यह ट्रैप कार्रवाई की। एसीबी टीम ने जम्भेश्वर भोजनालय नाचना पर कार्यरत रूपाराम (दलाल) को यह राशि दिलवाई। जिस पर एसीबी टीम द्वारा रूपाराम को 30 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही कनिष्ठ अभियंता रावल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top