
हरिद्वार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादराबाद पुलिस ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और छेड़खानी के आरोपित शिवसागर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आठ जुलाई को बहादराबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए शिवसागर के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस ने आरोपित की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में, आरोपित के जीजा दिनेश यादव ने उसे बरसाना धाम कॉलोनी, शांतनरशाह से थाने लाकर आत्मसमर्पण कराया। आरोपित शिवसागर, मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार के बहादराबाद में रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
