पौड़ी गढ़वाल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड मेले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने वव्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस दौरान जनपद पौड़ी, देहरादून व टिहरी के सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग की कहा कि ड्यूटी में तैनात भी कार्मिक समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी करें। डय्यूटी के दौरान सजग व सतर्क रहें।
कहा कि कांवड मेला ड्यूटी करने के साथ-साथ यात्रियों के साथ अतिथि देव भव का व्यवहार किया जाए। इस दौरान उन्होंने मेला संचालन के लिए बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश दिए। बताया कि ड्यूटी के दौरान कांवडियों के दौरान बनाए गए प्लान से स्थानीय व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए।
इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गये।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
