नालंदा, (बिहारशरीफ) 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में नगरनौसा थाना अंतर्गत गोराइपुर गांव में गुरुवार की सुबह पूर्व की अदावत में दो पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी उसी दौरान एक किशोरी गोली लगने से जख्मी हो गईं।
जख्मी लक्ष्मण प्रसाद की पुत्री अंजलि कुमारी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है।गोली बच्ची की बांयी जांघ में लगी है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय पासवान व साधु पासवान के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। सुबह में दोनों पक्षों में एक बार फिर से भिड़ंत हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग गोलीबारी करने लगें उसी दौरान किशोरी को गोली लग गई ह। घटनाक्रम की जानकारी नगरनौसा थाना पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई में घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जख्मी विम्स अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टर अब उसकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं।घटना की अनुसंधान के लिए अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
