
– मचान पर विराजमान हंस बाबा ने बांटा भक्तों को आशीर्वाद
मीरजापुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर विन्ध्याचल क्षेत्र के महुआरी भागदेवर गांव स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में गुरूवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही दूर-दराज़ से हजारों की संख्या में भक्त आश्रम पहुंचने लगे और देर शाम तक बाबा के दर्शन का क्रम निरंतर जारी रहा।
स्वस्थ्य थोड़ा नरम होने के बावजूद हंस बाबा ने अपने मचान पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद दिया। दर्शन की प्रतीक्षा में घंटों कतारबद्ध खड़े रहे भक्तों का उत्साह बाबा के एक झलक पाने को आतुर रहा। बाबा समय-समय पर विश्राम के लिए मचान से उतरते और फिर वापस आकर भक्तों को दर्शन देते रहे।
भक्तों ने हर्षोल्लास से बाबा को फल, मिठाई, वस्त्र और अन्य भेंट सामग्री अर्पित की। बाबा के दर्शन के उपरांत श्रद्धालु आश्रम परिसर स्थित हनुमान मंदिर, शीश महल और राधा-कृष्ण मंदिर में पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ लेते रहे।
आश्रम के बाहर भी मेले जैसा माहौल रहा। खाने-पीने की वस्तुओं, खिलौनों और पूजन सामग्री की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही। सुरक्षा और व्यवस्था में आश्रम प्रबंधन की सतर्कता साफ झलक रही थी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
