Jharkhand

एसएस मेमोरियल कॉलेज में पर्यावरण सुरक्षा की दिलाई गई शपथ

पौधरोपण में शामिल छात्र और शिक्षकगण

रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के बैनर तले, रिलेशंस और एनएसएस इकाई के संयुक्त प्रयास से गुरूवार को किया गया।

कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से विद्यार्थियों के बीच 100 से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया गया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक सहभागिता और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाना था।

इस अवसर पर रांची नगर निगम के उप प्रशासक गौतम कुमार साहू ने विद्यार्थियों से एक-एक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उसे बड़ा होने तक पौधा कैसे संरक्षित करें। इसपर खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अब सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि यह जीवनशैली बननी चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान और दैनिक जीवन में पर्यावरणीय दृष्टिकोण अपनाने के उपायों पर जागरूक किया गया।

छात्र छात्राओं और शिक्षकों के बीच हर तरह के पौधों का वितरण हुआ। विद्यार्थियों ने न सिर्फ पौधारोपण किया, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी ली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने की। जबकि इस अवसर पर सहायक अभियंता सौरभ केशरी, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, चटकपुर पंचायत की उप मुखिया नमिता देवी, समाजसेवी शुभम चौधरी, अतीन्द्र नाथ वैध, पिया बर्मन और नगर निगम हॉर्टीकल्चर सेल के सुपरवाइज़र राजकुमार, डॉ रानी प्रगति, सुधाकर यादव, मनीष मुंडा, डॉ अनुपमा, डॉ सीमा सुरीन, डॉ कन्हैया लाल, डॉ रंजीत, डॉ सुभाष साहू, डॉ संगीता, डॉ लक्ष्मी कुमारी, रौशन कुमार सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top