HimachalPradesh

मंडी आपदा : सिरमौर से भेजी जा रही राहत सामग्री, उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जताई संवेदना

विपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार  कर  रही हर संभव मदद के कार्य : विनय कुमार ,उपाध्यक्ष विधानसभा

नाहन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार द्वारा राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इसी क्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने नाहन में जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिले में अनेक समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओ और फाउंडेशनों को राहत कार्यों के लिए सक्रिय किया गया है। इन संस्थाओं द्वारा राशन, कपड़े, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री के कीट तैयार कर मंडी भेजी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सिरमौर से राहत कीट तैयार कर मंडी भेजे जा रहे हैं, जिसमें स्वयं वे भी सहयोग कर रहे हैं। इन कीटों में जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामान शामिल किया गया है, ताकि आपदा प्रभावितों को तात्कालिक राहत पहुंचाई जा सके।

विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री मंडी का दौरा कर चुके हैं और स्थिति का संज्ञान लेकर त्वरित राहत कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा से निपटने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने मंडी में हुई त्रासदी पर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि इस कठिन समय में पूरे प्रदेश को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार और समाज का सहयोग मिलकर इस चुनौती का डटकर सामना करेगा।

वहीं विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिरमौर के गत्ताधार में स्थानीय जनता से मिलकर क्षेत्र का जायजा लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top