Bihar

बंद पड़े घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ करती पुलिस

भागलपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बायपास थाना क्षेत्र के जमनी गांव के रहने वाले अधिवक्ता नितेश निखिल के बंद घर में चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़ित निखिल कुमार, पिता शंकर प्रसाद गुप्ता, जो मूल रूप से जमनी थाना बायपास के रहने वाले हैं, उन्होंने स्थानीय थाने में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने बताया कि आज सुबह जब वे अपने घर पहुंचे, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर का सारा सामान गायब था।

पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वे किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरी हुए सामान में घरेलू खाद्यान्न, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नगदी समेत कीमती आभूषण शामिल हैं।

चोरी हुई सम्पत्ति की कुल अनुमानित कीमत 5 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने जब इस संबंध में बायपास थाना को जानकारी दी, तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू करने की बात कही। आम लोगों में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त में कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

पीड़ित निखिल कुमार ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top