
सोनीपत, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा, कला और संस्कृति से जब बच्चों का आत्मविश्वास निखरता
है, तो वे अपना भविष्य संवारने के साथ साथ दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
गुरुवार को ज्ञानदीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं वंशिका (कक्षा 11वीं) और
इशिका जना (कक्षा 3वीं) ने ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। स्कूल परिसर में उनका शानदार
स्वागत किया गया।
इन दोनों छात्राओं ने किस में कितना है दम प्रतिभा प्रतियोगिता
में भाग लेकर चार राउंड पार किए। पहले दो राउंड विद्यालय परिसर में हुए, तीसरा व चौथा
राउंड सोनीपत में तथा फाइनल राउंड पंजाब के जिला संगरुर के धूरी शहर में आयोजित हुआ। वंशिका ने नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया,
जबकि इशिका जना ने संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरव
से ऊंचा किया। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर गुरुवार को जब वे स्कूल परिसर
पहुंचीं, तो उनका भव्य स्वागत किया गया। मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित इन छात्राओं को
देखकर पूरा स्कूल गर्व से भर उठा।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर रीटा त्यागी ने कहा ऐसी
प्रतिभाएं यह सिद्ध करती हैं कि मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन से कुछ भी संभव है। चेयरमैन
विनोद त्यागी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इन बेटियों ने हरियाणा से पंजाब
तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। ये हमारे भविष्य की नींव हैं।
प्राचार्या गीता मलिक ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
देते हुए कहा कि इनकी सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बनेगी। विद्यालय परिसर में
उल्लास का वातावरण देखने लायक था।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
