Haryana

नारनौलः सरकार ने जिले में बनाए 11 मनोनीत पार्षद

नारनाैल, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल में सरकार ने 11 मनोनीत पार्षद बनाए है। जिला की एक नगर परिषद व चार नगर पालिकाओं में इन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति हुई है। ये सभी पार्षद भाजपा व संगठन से जुड़े रहे पुराने कार्यकर्ता हैं। इनकी नियुक्ति होने के बाद अब ये भी नप की बैठकों में भाग लेंगे।

भाजपा में जिला स्तर पर हुई संगठनात्मक नियुक्तियों के बाद अब सरकार ने नगर परिषद व नगर पालिका में मनोनीत पार्षद बनाए हैं। जिसके तहत जिला महेंद्रगढ़ की चार नगर पालिकाओं में दो-दो यानी आठ तथा एक नगर परिषद में तीन यानी कुल 11 मनोनीत वार्ड पार्षदों की नियुक्ति की गई है। पार्षदों की इस नियुक्ति में एक दो नए चेहरे को छोड़कर भाजपा के संगठन से जुड़े पुराने चेहरों को तव्वजो दी गई है।

सरकार ने जिन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की है उनमें से नारनौल से संजय अमन, सुदर्शन बंसल व जगदीश पासी शामिल हैं। संजय अमन को बीते दिवस ही कार्यालय मंत्री का पद भी मिला है। वहीं महेंद्रगढ़ से सीनेमा रोड के लक्ष्मीकांत शर्मा व मोहल्ला खटीकान के मुकेश कुमार, अटेली से वार्ड नंबर 11 के धर्मेंद्र शर्मा तथा वार्ड नंबर सात के परमेश्वर दयाल को पार्षद मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कनीना से वार्ड नंबर 13 के सवाई सिंह व नीलम कुमारी, नांगल चौधरी से गांधी बाजार के गोविंद देव मोदी व निहाल सिंह को मनोनीत पार्षद बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top