Uttrakhand

एसएसजे विश्वविद्यालय: चार साल बाद होगी स्थायी प्राध्यापकों की तैनाती

एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में यूजीसी के मानकों के मुताबिक प्राध्यापकों को तैनाती नहीं हो सकी है। अब चार साल बाद यहां 55 स्थायी शिक्षकों की तैनाती होगी।

मानक के मुताबिक चारों परिसरों में 569 प्राध्यापक होने चाहिए लेकिन, इन परिसरों में केवल 85 प्राध्यापक ही तैनात हैं। अतिथि शिक्षकों पर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा है।एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसर में वर्तमान में महज 85 स्थायों प्राध्यापक तैनात हैं।

राहत भरी खबर यह है कि विधि के अस्तित्व में आने के चार वर्ष बाद अब पहली कार अल्मोड़ा परिसर में रिक्त और आवासीय विवि रिक्त पदों में 55 प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

विवि प्रबंधन के मुताबिक चारों परिसरों में नए पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर चार्रों परिसरों में स्थायी प्राध्यापकों की तैनाती की जाएगी।

इस संबंध में एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि एसएसजे परिसर में और आवासीय विवि के रिक्त 55 पदों में नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी। चारों परिसर में प्राध्यापकों के नए पदों के प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top