
गुवाहाटी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति में गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन निर्माण के हर क्षेत्र में गुरु की भूमिका अमूल्य होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज गुरुपूर्णिमा के पवित्र दिन पर जीवन में मार्गदर्शन देने वाले प्रत्येक गुरु को हृदय की गहराइयों से प्रणाम् और कृतज्ञता अर्पित करता हूँ। आप सभी का आशीर्वाद मेरे जीवन की हिम्मत और प्रेरणा है।”
डॉ. सरमा के इस संदेश को राज्य भर में लोगों द्वारा सराहा गया, जो गुरु-शिष्य परंपरा की गौरवशाली विरासत को सहेजने की प्रेरणा देता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
