Uttar Pradesh

ओमप्रकाश राजभर बेचेगें ही मऊ में उपचुनाव का टिकट — अतहर जमाल

मुख्तार अंसारी समर्थक अतहर जमाल लारी

लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थक एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने कहा कि मऊ सीट पर अगर उपचुनाव होता है तो ओमप्रकाश राजभर को जो जितना ज्यादा धन दे देगा, उसे ही वह प्रत्याशी बना देगें। ओमप्रकाश राजभर हमेशा टिकट बेचते रहे हैं, मऊ में उपचुनाव का टिकट भी ओमप्रकाश राजभर जरूर बेचेगें।

मुख्तार समर्थक अतहर जमाल लारी ने कहा कि मऊ में अब्बास को सजा होने के बाद खाली हुई सीट पर आजकल ओमप्रकाश राजभर दावा कर रहे है। पहले कह रहे थे, अब्बास के लिए हाईकोर्ट तक जाएंगें। अब कह रहे है, मुसलमान को टिकट नहीं देगें। मऊ सीट पर बिना भाजपा की सहमति के वह प्रत्याशी उतार नहीं सकते। भाजपा की सहमति ओमप्रकाश राजभर को लेनी ही पड़ेगी।

अतहर जमाल ने कहा कि मऊ सीट पर ओमप्रकाश राजभर चाहे तो बृजेश सिंह को भी चुनाव लड़ा सकते हैं। बिना भाजपा के सहयोग के वह किसी को चुनाव नहीं लड़ाएंगें। यह भी सच है कि भाजपा से सहयोग लेगें और टिकट देने के लिए प्रत्याशी से पैसा भी लेगें। वैसे देखा जाए तो बृजेश सिंह का मऊ में क्या है, जो वह वहां से टिकट लेगें। फिलहाल यह भी कहना जरूरी है कि भाजपा की सरकार है, ईवीएम से चुनाव हो रहा है। ईवीएम से जब तक चुनाव होगा, भाजपा ही जीतेगी।

मुख्तार समर्थक ने आगे कहा कि मऊ सीट पर बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। इंडिया गठबंधन लड़ेगी और उसके सामने भाजपा व घटक दल लड़ेगें। इंडिया गठबंधन के मतदाताओं को चुनाव के वक्त रोका भी जाएगा। उनके नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए जाएगें। अभी से इंडिया गठबंधन के ​लोग सचेत हो जाए और अपने मतदाताओं को सक्रिय रखें। ईवीएम के बारे में फिर से कहना चाहूंगा कि ईवीएम के दम पर ही चुनाव हो रहा है।

ज्ञातव्य हो कि वाराणसी में माफिया मुख्तार अंसारी के लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अतहर जमाल लारी उसके नजदीक आए ​थे। अतहर जमाल लारी ने मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी देखी थी। मुख्तार अंसारी के लिए अतहर जमाल लारी कई बार मऊ तक प्रचार करने भी गए है। अतहर जमाल लारी ने बीते लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के हाथी की सवारी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top