
जालौन, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की दबंगई सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। कालपी बस स्टैंड स्थित एक पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार एक युवक को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया है।
बता दे कि मंगलवार को पीड़ित भाई-बहन पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल डलवा रहे थे। इसी दौरान, जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शिव प्रसाद दुबे ने अपनी कार से स्कूटी को टक्कर मार दी। युवक द्वारा टक्कर का उलाहना देने पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उसने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटक दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने युवक को लात-घूंसे मारकर बेरहमी से पीटा।
घटना के बाद पीड़ित भाई-बहन हिमांशु और शिमोना राज ने जालौन के एसपी दुर्गेश कुमार से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद एसपी दुर्गेश कुमार ने जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
