
– दूसरे सोमवार के दो दिन बाद ही शिवरात्रि होने पर दूसरे सोमवार का डायवर्जन प्लान बुधवार तक रहेगा
– पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा की सकुशल संपन्न कराने के लिए मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को दिल्ली रोड हाईवे और कांठ रोड के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन प्लान सावन के चारों सोमवार के लिए है। पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सोमवार के लिए उससे ठीक पहले के शुक्रवार को शाम छह बजे से सोमवार के दिन शाम चार बजे तक डायजर्वन प्लान लागू रहेगा। चूंकि दूसरे सोमवार के दो दिन बाद ही शिवरात्रि भी है इसलिए दूसरे सोमवार के लिए डायवर्जन प्लान बुधवार 23 जुलाई तक रहेगा।
श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, इसी दिन से कांवड़ यात्रा भी शुरु हो जाएगी। इस बार सावन में चार सोमवार 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को पढ़ रहे हैं। इसी बीच 23 जुलाई को ही साबन की शिवरात्रित होगी। पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बुधवार को बताया कि कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्रत्येक सोमवार के मद्देनजर डायवर्जन प्लान जारी किया है। व्यवस्था रोडवेज व प्राइवेट बस, ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली व भारी वाहनों के लिए होगी।
डायवर्जन प्लान के अनुसार :
– मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर दिल्ली से मुरादाबाद की और आने वाली सड़क कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। जबकि मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर वाहन चल सकेंगे।
– शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों की शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलदंशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– बरेली से मेरठ व दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को आवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– रामपुर से दिल्ली व मेरठ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शाहबाद से डापवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
– मुरादाबाद से दिल्ली व मरेठ जाने वाले सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहन बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकदारबाद होते हुए मेरठ व दिल्ली भेजे जाएंगे।
– दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली-लखनऊ की और जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालकुंआ की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुनौर, सहसवान, बदायूं होते हुए, बरेली-लखनऊ की और भेजा जाएगा।
– मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहन बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए, बरेली की ओर जाएंगे।
– हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन हापुड़ के गढ़ चौपला से डायवर्ट होकर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चन्दौसी, बिलारी शाहबाद होते हुए रामपुर की और जाएंगे।
– रामपुर से मुरादाबाद की और जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसें शाहबाद, बिलारी होकर आजानगर में बने अस्थाई बस स्टैंड तक आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी।
– अमरोहा से रामपुर-बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डोंगरपुर तिराहा पाकबढ़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
– मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा डिबाई, शिकारपुर बुलंदशहर, होकर दिल्ली-मेरठ पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगी।
– मुरादाबाद से रामपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसों द्वारा अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर कटघर से बिलारी, शाहबाद होते रामपुर आवागमन किया जाएगा।
– मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन मुरादबाद से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर और बिजनौर होते हुए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
