Uttar Pradesh

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसएसपी ने किया पैदल निरीक्षण

नगर के बरियाघाट का निरीक्षण करते जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा।

– कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश

मीरजापुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार को नगर के बरियाघाट से लेकर वासलीगंज, गिरधर चौराहा होते हुए तहसील रोड मार्ग तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करने जैसे बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही घाट की सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने के लिए अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, गड्ढों की मरम्मत और गिरधर चौराहे से राजकीय इंटर कॉलेज गेट तक की सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को दिए। वहीं, विद्युत विभाग को निर्देश मिला कि कांवड़ मार्ग के सभी विद्युत पोलों को पन्नी से सुरक्षित ढंग से लपेटकर व्यवस्थित करें तथा गिरधर चौराहा स्थित ट्रांसफार्मर के पास फैले तारों को व्यवस्थित कर सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

श्रावण मास के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों, घाटों और मंदिरों पर मजिस्ट्रेटों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मजिस्ट्रेट अपने प्रतिस्थानी के पहुंचने के बाद ही ड्यूटी छोड़ें और प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजुला सिंह सहित विद्युत, जल निगम, पीडब्ल्यूडी व पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top