
सिवनी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण सामान्य वनमंडल के बरघाट परिक्षेत्र और डीआरआई की संयुक्त टीम ने बाघ के अंगों की तस्करी करते हुए बुधवार को छह आरोपितों को पकडा है जिन्हें गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी योगेश कुमार पटेल ने बुधवार को हिस को बताया कि बरघाट परिक्षेत्र और डीआरआई की संयुक्त टीम ने 07 जुलाई को वन्यप्राणी (बाघ) के अंगों की तस्करी करते हुए ग्राम सरेखा से तीन आरोपितों को पकडा है। तीनों आरोंपितों ने पूछताछ ने तीन आरोपितों के नाम बताया जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ जारी है।
वन विभाग ने वन्यप्राणी (बाघ) के अंगों की तस्करी करते हुए छह आरोपितों क्रमशः भीमराज (69) पुत्र शीतल खोबरागड़े निवासी-सरेखा खुर्द, तहसील बरघाट जिला-सिवनी, सोहनलाल(74) पुत्र इमरतलाल कुसराम निवासी-पांढेर, तहसील बरघाट जिला-सिवनी , प्रहलाद(61) पुत्र नन्हेलाल जुगनाके, साकिन करकोटी, तहसील बरघाट जिला सिवनी ,. विनोद(29) पुत्र वीर सिंह अडमाचे, निवासी-खापा टोला (दरासीखुर्द), तहसील कुरई जिला-सिवनी, लोकेश (28) पुत्र पूनम चंद पटले, निवासी-बनेरा, तह. कटंगी जिला-बालाघाट ,खिनाराम (38) जयराम पटले, निवासी-गोपालपुर, तहसील कटंगी, जिला-बालाघाट को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 29 नग हड्डी, , 9 नग नाखून, 36 नग हडडी बरामद किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
उपवनमंडलाधिकारी ने बताया कि 15 दिन पहले आरोपितों द्वारा इलेक्टीब्यूशन (करंट) से वन्यप्राणी (बाघ) को मारा गया था जिसे आरोपितों द्वारां पेंच बफर के खापा गांव के राजस्व क्षेत्र में गडा दिया था। संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को तेज बारिश के दौरान वन्यप्राणी के अवशेषों को तलाश की गई इस दौरान तेज बारिश और नाले में पानी बहने के कारण वह तलाश नही कर पाये थें। बुधवार की सुबह मौसम साफ होने के कारण वन विभाग की संयुक्त टीम ने पेंच बफर के खापा गांव के राजस्व क्षेत्र में खुदाई के दौरान यह अवशेषों को(अंगो) पाया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
