
वाराणसी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिचाशमोचन इलाके के क्षेत्रवासियों के लिए एक खुशखबरी है। वार्ड संख्या 43 स्थित छेदीलाल पार्क का अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुनर्विकास किया जाएगा। बुधवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने लगभग रूपये 64.72 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
पुनर्विकसित पार्क में बेहतर वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, और योग क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल से नागरिकों को न केवल नियमित व्यायाम की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्वच्छ और हरियाली से परिपूर्ण वातावरण में समय बिताने से मानसिक तनाव में भी कमी आएगी।
इस अवसर पर दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद मनीष गुप्ता, इंद्रेश सिंह, अमरेश गुप्ता, संजय केशरी, एडवोकेट विनय कांत मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
