Jharkhand

कांग्रेस प्रभारी पहुंचे झारखंड, कार्यकर्ताओं ने किया स्‍वागत

के राजू की फाइल फोटो

रांची, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी के राजू बुधवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे। के राजू देवघर पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पार्टी प्रभारी पार्टी नेताओं के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की।

इसके बाद वे गोडडा पहुंचे और पार्टी की ओर से आयोजित गोडडा, साहेबगंज और पाकुड जिले के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्ष एवं जिला पर्यवेक्षकों बैठकी की बैठक में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी गुरुवार को गिरिडीह पहुंचेंगे जहां वे नवनिर्मित जिला कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन करेंगे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी गुरुवार को रांची आएंगे और पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top