
रांची, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सभी अधिकारी ग्राउंड लेवल पर सभी कार्य योजनाओं का मॉनिटरिंग करें। लाभुकों को योजनाओं का त्वरित लाभ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन होने पर सही मायने में काम धरातल पर उतरेगा। मंत्री शिल्पी बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में विभाग की समीक्षात्मक मासिक बैठक में बोल रहीं थी।
मौके पर उन्होंने विभिन्न कार्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और वित्तीय व्यय की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों में 600 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग अन्य विभागों से अलग है, क्योंकि विभाग की योजनाएं पहले लाभुक तक पहुंचती हैं, उसके बाद ही बिल भुगतान की प्रक्रिया कोषागार में भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि बीज वितरण, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर योजना और पंप सेट वितरण जैसी योजनाओं पर कार्य जारी है, लेकिन उनका भुगतान अभी लंबित है। इसका यह अर्थ है कि विभागीय व्यय शून्य है।
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को बीज दिया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों से बीज नहीं मिलने की शिकायतें आई हैं। जांच में पाया गया है कि संबंधित लैंप-पैक्स ने बीज के लिए भुगतान नहीं किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें।
बैठक में बीज वितरण, किसान समृद्धि योजना, कृषक पाठशाला, निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज, बेकन फैक्ट्री का जीर्णोद्धार, मिलेट कैफेटेरिया की स्थापना, दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि का 10 दिनों में भुगतान, मिल्क बूथ की स्थापना, लंबित बिलों के भुगतान सहित कई मामलों चर्चा की गई।
बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी, विशेष सचिव गोपाल तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
