Chhattisgarh

मह‍िला सफाई कर्मियों को छह माह से नहीं मिला मानदेय

ग्राम पंचायत कोर्रा के ग्रामीण पेंशन की राशि व मानदेय नहीं देने की शिकायत करते हुए।

धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । घर- घर जाकर कचरा उठाने वाली मह‍िला सफाई कर्मियों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने शीघ्र पंचायत से मानदेय दिलाने की गुहार लगाई है। इधर महिलाओं का आरोप है कि, सरपंच मानदेय देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं पंचायत में ही कार्यरत भृत्य व नल आपरेटर को भी मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, इससे उनमें भी नाराजगी है।

ग्राम पंचायत कोर्रा निवासी ग्रीन महिला रश्मि गनीर, गौरी साहू, थनेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, जयश्री साहू, सोहागा साहू समेत अन्य नौ जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ये सभी महिलाएं गांव में डोर-टू-डोर और दुकानों में पहुंचकर कचरा उठाती है। इन्हें पंचायत से मानदेय मिलता है। पूर्व सरपंच के कार्यकाल में उन्हें समय पर मानदेय मिल जाता था, लेकिन वर्तमान में इन महिलाओं को पिछले छह माह का मानदेय नहीं मिला है। यह राशि करीब 90 हजार रुपये है। मानदेय के लिए जब सचिव से महिलाएं बात करती है, तो वह मानदेय देने तैयार है, लेकिन चेक पर सरपंच हस्ताक्षर करने तैयार नहीं है। सरपंच को जब महिलाएं बोलती है तो गोल-मोल जवाब देती है। ऐसे में आर्थिकतंगी से जूझ रही महिलाओं ने शासन-प्रशासन से मानदेय दिलाने की गुहार लगाई है। इसी पंचायत में कार्यरत पंचायत भृत्य शशिकांत कुमार साहू व नलजल आपरेटर सुमीत कुमार साहू को भी पिछले छह माह से पंचायत द्वारा मानदेय नहीं दिया गया है, इससे वे भी आर्थिकतंगी से जूझ रहे हैं। इन्होंने भी शासन-प्रशासन से पंचायत के द्वारा मानदेय दिलाने की गुहार लगाई है।

ग्राम पंचायत कोर्रा के जगदीश्वर शर्मा, चंद्रहास कामड़े, खम्भन साहू, जगतेश साहू और लखन लाल का आरोप है कि उन्हें सरपंच के द्वारा मुख्यमंत्री पेंशन, सामाजिक पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि पेंशन की राशि आए तीन माह हो चुका है। पंचायत में जाने पर सचिव द्वारा कहा जाता है कि पेंशन की राशि को लेकर जवाबदार लोग गंभीर नहीं है। चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। पेंशन की राशि को लेकर सरपंच द्वारा भी गोलमोल जवाब दिया जा रहा है, इससे लोगों में नाराजगी है। पीड़ित लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र ही पेंशन की राशि दिलाने की गुहार लगाई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top