WORLD

इटली सरकार यूक्रेन के पुनर्निर्माण में लघु एवं मध्यम उद्यमों को देगी 300 मिलियन यूरो की सहायता

इटली के विदेश मंत्री एंतोनियो तजानी

रोम, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । इटली सरकार ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भाग लेने वाले अपने देश के लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए 300 मिलियन यूरो (लगभग 2,700 करोड़ रुपये) की विशेष सहायता योजना पेश करने की घोषणा की है। इस योजना की घोषणा इटली के विदेश मंत्री एंतोनियो तजानी ने मंगलवार को की।

यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब रोम में यूक्रेन रिकवरी कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 90 देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, भाग लेने वाले हैं,जिनमें 50 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं।

विदेश मंत्री तजानी ने कहा, यह सहायता योजना न केवल इटली के व्यापारिक समुदाय को वैश्विक भूमिका निभाने का अवसर देगी, बल्कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भी हमारी नैतिक और आर्थिक प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।

यह सहायता पैकेज उन इटालियन कंपनियों को मिलेगा, जो युद्ध से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों में भाग लेंगी।

यूक्रेन रिकवरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन इस बार रोम में हो रहा है, जिसका उद्देश्य युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जुटाना है। इसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की साझेदारी, वित्तीय सहायता, और विकास एजेंसियों के बीच समन्वय को प्रमुखता दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top