Sports

अमेरिका के बर्मिंघम में वीरांगना भूमि झांसी की बेटी इमरोज़ ने जीता स्वर्ण पदक

स्वर्णपदक विजेता इमरोज का अपने नगर में जोरदार स्वागत करते लोग

विश्व पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर रचा इतिहास, महानगर आगमन पर शानदार स्वागत

झांसी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करने वाली झांसी की बेटी इमरोज़ खान का महानगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। वंदे भारत से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंची इमरोज़ खान का खेल प्रेमियों तथा जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ इमरोज को रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर, पगड़ी पहनाकर,शाल ओढाकर सम्मान से नवाजा गया।

इमरोज के माता-पिता का भी सम्मान किया गया। रेलवे स्टेशन से इमरोज को खुली जीप में काफिले के रूप में स्टेडियम ले जाकर वहां भी स्वागत किया गया। महानगर में जगह जगह स्वागत किया गया। वार्ड क्रमांक 45 छनियापुरा निवासी होने के कारण क्षेत्र की पार्षद अर्चना पंकज राय के निवास पर भी इमरोज का सम्मान किया गया। पार्षद अर्चना राय, उनके पति पंकज राय के अलावा अन्य क्षेत्रवासियों ने इमरोज को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भेंट कर, शाल ओढाकर तथा वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत स्वर्ण पदक विजेता इमरोज ने कहा कि यदि कोई भी खिलाड़ी पूरे समर्पण और लगन से अपने खेल के प्रति अपना सर्वस्व न्यौछावर करता है, तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने प्रशिक्षकों को भी दिया। इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी आभार जताया, जिन्होंने उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के ट्रेजरार डॉ. रोहित पांडे ने कहा कि महानगर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। एसोसिएशन की हमेशा यह कोशिश रही है कि प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें विश्व स्तर तक पहुंचाया जा सके। इमरोज इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, वार्ड नंबर 45 छनियापुरा के पार्षद प्रतिनिधि पंकज राय, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के ट्रेजरार डॉ. रोहित पांडे, अब्दुल हमीद, शेरु खान, बृजेंद्र यादव, पूर्व पार्षद जब्बार शारिब आदि सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top