Uttar Pradesh

फुटपाथ पर बैठे असंगठित दुकानदारों ने पुलिस पर लगाये वसूली के आरोप

पुलिस उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित दुकानदार

कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । फीलखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर मार्केट के सामने और बाहर फुटपाथ पर बैठे असंगठित दुकानदारों ने बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल पर प्रताड़ित करने और अवैध वसूली की मांग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना सौंपा है।

सागर मार्केट के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि बीते 15 वर्षों से फुटपाथ के पीछे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेकर छोटे-छोटे काउंटर के माध्यम से अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। प्रार्थियों ने लिखित शिकायत में फूलबाग चौकी इंचार्ज सोनू पोषवाल और सिपाही रविन्द्र कुमार पर बार-बार बेवजह परेशान करने और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। दुकानदारों का आरोप है कि उनसे पांच हजार रुपये प्रति माह की मांग की जाती है और न देने पर काउंटर हटवा दिए जाते हैं।

दुकानदारों का कहना है कि उनकी आमदनी इतनी नहीं है कि वे हर महीने रिश्वत दे सकें। इस संबंध में दुकानदारों ने डीसीपी (पूर्वी) से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उन्हें फिर से उसी स्थान पर काम करने की अनुमति देने की मांग की है, जिससे उनके परिवार की आजीविका बाधित न हो।

वहीं, इस पूरे मामले पर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top