Madhya Pradesh

अनूपपुर: पहली बारिश में बही 15 लाख की ग्रेवल सड़क, मुक्तिधाम से कुटीघाट तक

सडक बहने से पुलिया टूटी

अनूपपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में कुटीघाट से मुक्तिधाम तक ग्रेवल मार्ग का निर्माण कार्य कुछ माह पूर्व कराया गया था, कार्य अभी अधूरा है। वहीं तीन दिन से तेज बारिश की वजह से सड़क दो जगह से बह गयी। जिसके बाद ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता को लेकर तरह – तरह की बाते कर रहे हैं।

15 लाख की लागत से होना है निर्माण

ग्राम पंचायत वेंकटनगर में कुटीघाट से लेकर मुक्तिधाम तक जिस ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए है। वहीं, अभी तक कार्य पर लगभग चार लाख रुपए व्यय हो चुका है। मानसून की शुरुआती बारिश में ही दो जगह से ग्रेवल मार्ग की मिट्टी बह गई जिसके बाद ग्रेवल मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

लम्बे समय से की जा रही मांग

कुटीघाट मंदिर से मुक्तिधाम तक सड़क की मांग ग्रामीणों द्वारा बीते कई वर्षों से की जा रही थी, मार्ग न होने के कारण मुक्तिधाम तक आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा दिसम्बर जनवरी महीने से ग्रेवल मार्ग का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त थी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top