
नारायणपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुतल एलओएस में सक्रिय दो महिला नक्सली पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी को हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस में सक्रिय थी। लंबे वक्त से जनताना सरकार के विस्तार, युवाओं की नक्सली संगठन में भर्ती, नक्सवाद के प्रचार और पुलिस पर हमले की साजिशों में शामिल रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि आज गिरफ्तार की गई दोनों महिला नक्सलियों पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी के कब्जे से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, 2 बीजीएल बम, 1 टिफिन बम, 1 डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
